बारिश में बालों का बेजोड़ बनाएगा ये चूर्ण! इतने दिन में दिख सकता है असर

Abhinaw Tripathi
Jul 26, 2024

Hair Care Tips

देश भर में बारिश का दौर चल रहा है. बारिश की वजह से लोगों के सामने बाल टूटने की समस्या आ जाती है. इससे निजात पाने के लिए लोग कई तरह से काम करते हैं. ऐसे में अगर आपके सामने भी बाल टूटने की समस्या आ रही है तो डा. सुनील पांडेय के द्वारा इन उपायों के अपना सकते हैं.

बालों को टूटने से बचाने के लिए आप त्रिफला चूर्ण को दही में डालें.

इसके बाद इसमें मुल्तानी मिट्टी मिला लें. इसके बाद इसमें प्याज के छिलके का पानी डालें.

अब इसे लेप बनाकर कई घंटों के लिए इसे रख लें.

रात में इसे अपने बालों में लगा लें. इसके बाद सुबह इसे अदरक के पानी से धो लें.

ऐसा रोजाना करने से न तो आपके बाल टूटेंगे नहीं.

न ही आपके बाल सफेद होंगे और न ही उलझेंगे.

जिन लोगों को गंजेपन की समस्या है वो भी ये तरीका अपना सकते हैं.

अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल मजबूत बनें रहें तो आप इन उपायों को अपना सकते हैं. लेकिन अपनाने से पहले डॅाक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story