ओलंपिक में जलवा बिखरने को तैयार MP के 5 खिलाड़ी; इन्हें दूसरी बार मिला मौका

Abhinaw Tripathi
Jul 27, 2024

Paris Olympics 2024

पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है. ओलंपिक में देश के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. एमपी के भी 5 खिलाड़ी हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.

होशंगाबाद के रहने वाले विवेक सागर प्रसाद पेरिस ओलंपिक का हिस्सा हैं. ये हाकी खिलाड़ी हैं, इन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था.

प्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पेरिस ओलंपिक का हिस्सा हैं. इन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था.

पैरा एथलीट प्राची यादव भी पेरिस ओलंपिक का हिस्सा हैं. ये मूलरूप से ग्वालियर की रहने वाली है. इन्हें अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है.

जूडो खिलाड़ी कपिल परमार भी पेरिस ओलंपिक का हिस्सा हैं. ये मूलरूप से सीहोर के भोपाल नाका के रहने वाले हैं. ये दुनिया के नंबर 1 नंबर -1 खिलाड़ी हैं.

पैरा एथलीट पूजा ओझा भी पेरिस ओलंपिक का हिस्सा हैं. ये मूलरूप से भिंड की रहने वाली हैं.

इन सबके अलावा पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में हिस्सा लेने वाली भारतीय हॉकी टीम के एमपी के कोच शिवेंद्र सिंह हैं.

शिवेंद्र सिंह मूलरूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं और वर्तमान में एयर इंडिया में सेवारत हैं. इन्हें द्रोणाचार्य अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.

शिवेंद्र सिंह कोचिंग में ही भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में 40 साल बाद देश को मेडल जिताया था. ऐसे में इनसे फिर से उम्मीद है.

VIEW ALL

Read Next Story