दनादन भरनी है तिजोरी? अपनाएं हल्दी का ये उपाय

Shyamdatt Chaturvedi
Nov 05, 2023

हल्दी का महत्व

सनातम धर्म में हल्दी बेहद महत्यपूर्ण होती है. इसका हर पूजा में उपयोग किया जाता है.

हल्दी का टोटका

हल्दी के टोटके से आप हमीर बन सकते हैं और माता लक्ष्मी का प्रसन्न कर सकते हैं.

क्या टोटका?

तिजोरी में हल्दी रखने से आपका घर पैसों से भर जाएगा. आइये जाने उपाय और तरीका

तिजोरी में रखें हल्दी

गुरुवार के दिन तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने से माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु खुश होते हैं. इससे धन का रास्ता खुल जाता है.

रखें ध्यान

तिजोरी में हल्दी रखते समय याद रखें की वो टूटी-फूटी ना हो. हल्दी को धोकर सुखाएं और लाल कपड़े में लपेटकर रखें.

तिजोरी की दिशा

वास्तु के अनुसार तिजोरी उत्‍तर या उत्‍तर पूर्वी दिशा में रखनी चाहिए. इससे धन लाभ होता है.

भाग्य जगाता

भगवान विष्‍णु को हल्दी बेहद प्रिय है. मान्यता है कि इससे दुर्भाग्य कोसों दूर रहता है. आप आप लगातार कामयब होते हैं.

अन्य उपायोग

हल्दी का उपयोग कई स्वास्थ्य लाभ के साथ धर्म, तंत्र-मंत्र, ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र के कई उपाय में किया जाता है.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसे लेकर किसी तरह का दावा नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story