क्या आपने देखा है इंदौर का लालबाग पैलेस? लंदन-दुबई की इमारतें भी लगेंगी फीकी

Abhay Pandey
May 14, 2024

खूबसूरती के लिए मशहूर

71.63 एकड़ में फैला इंदौर का लालबाग पैलेस अपनी भव्यता और खूबसूरती के लिए मशहूर है. खास बात यह है कि लालबाग पैलेस के सामने लंदन और दुबई की इमारतें भी फीकी नजर आएंगी.

कब हुआ निर्माण?

होलकर रियासत में निर्मित, यह 1884 में बनकर तैयार हुआ था.

वास्तुकला करती है मोहित

यूरोपीय शैली में बनी इसकी वास्तुकला दर्शकों को मोहित कर लेती है. रोमन शैली, पेरिस के राजमहलों वाली सजावट, बेल्जियम की कांच कला, कलात्मक झा़ड़ फानुस, कसारा संगमरमर के स्तंभ इसकी विशेषताएं हैं.

मनमोहक पेंटिंग्स

दरबार हॉल में मनमोहक पेंटिंग्स देखी जा सकती हैं.

कीमती फर्नीचर

कीमती फर्नीचर और गलीचे इसकी शान को बढ़ाते हैं.

मुख्य द्वार आकर्षण का केंद्र

बकिंघम पैलेस की तरह बना इसका मुख्य द्वार आकर्षण का केंद्र है.

किसने कराया निर्माण?

युवराज शिवाजीराव होलकर के निवास के लिए इसका निर्माण करवाया गया था. वहीं, महाराजा तुकोजीराव द्वितीय ने 1853 में इसकी लैंडस्केपिंग करवाई थी.

VIEW ALL

Read Next Story