मध्य प्रदेश के इस कपड़ा बाजार में मिलते हैं ₹5 प्रति मीटर कपड़े! भूल जायेंगे चांदनी चौक

Abhay Pandey
May 14, 2024

इलाके का सबसे सस्ता बाजार:

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित मांडा गली बाजार, इलाके में कपड़ों के लिए सबसे सस्ता बाजार माना जाता है. अन्य बाजारों की तुलना में यहां मिलने वाले कपड़े काफी कम दाम पर उपलब्ध होते हैं.

विविधतापूर्ण वस्तुएं:

इस बाजार में आपको कपड़े के अलावा, रेडीमेड कुर्ती, लेगिज, साड़ी, दुपट्टा, ब्लाउज पीस, झालर, और लहंगा जैसी वस्तुएं भी कम दाम पर मिल जाएंगी.

दिन भर की भीड़

इस बाजार में सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक खरीदारी होती है. सस्ते दामों और विविधतापूर्ण वस्तुओं के कारण यहां दिन भर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है.

₹5 प्रति मीटर कपड़ा

कपड़ा दुकानदारों का कहना है कि यह बाजार जिले का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार है. यहां आपको ₹5 प्रति मीटर से लेकर ₹200 प्रति मीटर तक के कपड़े मिल जाएंगे.

महाराष्ट्र से भी आते हैं ग्राहक

बुरहानपुर जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के रावेर, सावदा, भुसावल, मुक्ताईं नगर और अंतुर्ली जैसे गांवों के लोग भी यहां खरीदारी करने आते हैं.

रेडीमेड कपड़ों की भरमार

इस बाजार में आपको कुर्ता प्लाजो, बुर्क़ा, एंकल पैंट, दुपट्टा, शरारा दुपट्टा, लहंगा, टू पीस, जींस, टॉप, पंजाबी कुर्ता जैसे एक दर्जन से अधिक वैरायटी में रेडीमेड कपड़े मिल जाएंगे.

कम दाम

यहां रेडीमेड कपड़े मात्र ₹200 से ₹300 तक की कम कीमतों में मिल जाते हैं, जो इसे ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक बनाता है.

VIEW ALL

Read Next Story