चेहरे पर रोज ऐसे लगाएं घी मिलेगा उर्वशी रौतेला जैसा ग्लो
Sep 18, 2023
घी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. दाल, सब्जी में घी को ऊपर से डाल कर खाने से स्वाद बढ़ जाता है.
आपने कभी सुना है कि घी चेहरे पर लगाया जाता है. जी हां घी को चेहरे पर लगाने से ऐसे कई फायदे मिलते हैं जो मार्केट प्रोडक्ट भी नहीं दे पाते.
निखार
चेहरे पर घी लगाने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है और स्किन ग्लो, शाइन करती है.
झुर्रियां होती दूर
घी में ओमेगा-3 एसिड होता है जिससे चेहरे पर रिंकल्स और झुर्रियां कम होती हैं. घी लगाने से चेहरे की सोफ्टनैस बढ़ती है.
बेसन और घी
बेसन और घी का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर दाग धब्बे और पिग्मटेशन नहीं होती.
ड्राईनैस
अगर आपका फेस भी सूखा रहता है और ड्राईनैस झेलनी पड़ती है तो आपको चेहरे पर घी लगाना चाहिए. घी में विटामिन होते हैं जो ड्राईनैस दूर कर स्किन सॉफ्ट करते हैं.
फटे होंठ
अगर आप भी पपड़ीदार होंठो की समस्या से जूझ रहे हैं तो घी आपके लिए काफी फायदेमंद है. रात में होंठ पर घी लगाकर सोने से होंठ मुलायम हो जाते हैं.
दूध और घी
चेहरे पर बेसन, दूध और घी से एक पेस्ट तैयार करें और अपने चेहरे पर लगाएं. इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा और दाग धब्बे कम होंगे.