नॉनवेज से भी ज्यादा ताकत देगी ये सब्जी! सिर्फ 2 रात में दिखेगा असर

(Health Benefits of Linguda vegetable in Hindi)

Abhay Pandey
Sep 09, 2023

लूंगडू के पोषक तत्व (Nutrients of Lungdu)

लूंगडू में विटामिन ए, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, पोटेशियम, कॉपर, आयरन, सोडियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं.

इम्यूनिटी बढ़ेगी (Lungdu will increase immunity)

लूंगडू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है.

पाचन होगा बेहतर (Lungdu will improve digestion)

लूंगडू में मौजूद फाइबर पाचन को बढ़ाता है और कब्ज से राहत देता है.

त्वचा और बालों का स्वास्थ्य (Skin and hair health from Lungdu)

विटामिन ए और कैरोटीन के कारण, लूंगडू स्किन और के लिए फायदेमंद होता है.

हृदय रहेगा हैल्दी (Lungdu will keep heart healthy)

लूंगडू में कम फैट, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स और पोटेशियम होने के कारण हृदय के लिए लाभकारी होते हैं.

वजन होगा कम (Lungdu will reduce weight)

कम कैलोरी और पर्याप्त फाइबर के चलते ये वजन घटाने में फायदेमंद होता है.

कोलेस्ट्रॉल होगा कम (Lungdu will reduce cholesterol)

लूंगडू की सब्जी कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में सहायता करती है.

कैसे करें सेवन? (How to consume Lungdu?)

आप लूंगडू का सेवन इसकी सब्जी के रूप में करते सकते हैं. बता दें कि इसका स्वाद भी लाजवाब होता है.

VIEW ALL

Read Next Story