क्या आपको भी काम करते वक्त महसूस होती है सुस्ती, तो अभी पीना शुरू करें ये ड्रिंक्स

Zee News Desk
Nov 15, 2023

Energy drinks

आज हम आपको कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जिसे पीने के बाद आप सुस्ती को भूल एनर्जेक्टी फील करेंगे.

Tea-coffee

हमेशा लोग काम के समय सुस्ती महसूस होने पर चाय-कॉफी पीते हैं. ऐसा करना सेहत के लिए अच्छा नहीं है. इसमें प्रेजेंट कैफीन नुकसानदायक होता है.

Health drinks

दिन भर एनर्जेटिक रहने के लिए चाय-कॉफी की जगह हेल्दी ड्रिंक्स पीना शुरू करें.

Lemon tea

लेमन टी पीने से सुस्ती तो दूर होगी साथ ही स्ट्रेस भी दूर होगा.

Anar juice

अपनी डाइट में अनार का जूस शमिल करें. रोजाना इसके सेवन से आपकी हेल्थ प्रॉब्लम्स दूर होंगी और शरीर में एनर्जी भी बनी रहेगी.

Coconut water

नारियल पानी नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट होता है जो शरीर को एनर्जी देता है साथ ही बॉडी को हाइड्रेटेड भी रखता है.

Herbal tea

हर्बल टी पीने से शरीर की सुस्ती दूर होगी साथ ही वेट भी कंट्रोल होगा.

Banana shake

ब्रेकफास्ट में बनाना शेक पीएं. इससे पूरे दिन एनर्जी बनी रहेगी और आप सुस्त महसूस नहीं करेंगे.

Note

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. सेवन से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

VIEW ALL

Read Next Story