मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना, नजारा देख रह जाएंगे हैरान

Ruchi Tiwari
Jun 08, 2024

MP के सबसे ऊंचा झरना

क्या आप MP के सबसे ऊंचे झरने के बारे में जानते हैं?

बहुती झरना

बहुती जलप्रपात मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है.

कितनी है ऊंचाई

बहुती जलप्रपात की ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है.

सेलर नदी

ये वाटरफॉल सेलर नदी पर है.

मनमोहक दृश्य

बहुती वाटरफॉल और उसके आसपान का नजारा बहुत ही मनमोहक है.

कहां है बहुती जलप्रपात

बहुती झरना रीवा जिले से करीब 85 KM और मऊगंज जिले से 5 KM दूर है.

कैसे पहुंचे?

बहुती जलप्रपात घूमने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन रीवा है. आप यहां से लोकल टैक्सी या ऑटो कर पहुंच सकते हैं.

एयरपोर्ट

रीवा से नजदीकी एयरपोर्ट जबलपुर और खजुराहो हैं. आप यहां से रीवा पहुंचकर बहुती जलप्रपात घूमने जा सकते हैं.

सड़क मार्ग

बहुती जलप्रपात राजमार्गों के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story