शादी में आखिर क्यों लिए जाते हैं 7 फेरे?

Zee News Desk
Dec 07, 2023

विवाह का अर्थ

वि+वाह= विवाह यानी वहन करना. ​उत्तरदायित्व या जिम्मेदारी. विवाद से आदमी के जीवन में जिम्मेदारी आती है.

महत्वपूर्व है नंबर

हिंदू विवाह 7 फेरों के अलावा कई महत्वपूर्ण चीजें संख्या 7 से जुड़ी हुई हैं.

7 का महत्व

7 फेरों के अलावा, सात सुर, सात समंदर, सात दिन, सात चक्र, सात तारे और इंद्रधनुष के सात रंग का भी धार्मिक महत्व है

वैदिक महत्व

हमारी धर्म शास्त्रों में वेदों और पुराणों में 7 अंक को बेहद शुभ माना गया है.

विवाह में 7 फेरे क्यों?

विवाह दो लोगों को जन्मों-जन्मों का बांधता है. इसलिए 7 फेरों से अग्नि को साक्षी मानकर इसे बांधा जाता है.

7 फेरों के साथ ही पति-पत्नी एक दूसरे को 7 वचन देते हैं. इसे वो ताउम्र मिभाते हैं.

हमारे शरीर में उर्जा के 7 केंद्र होते हैं जिन्हें चक्र कहा जाता है. ये ऊर्जा के केंद्र होते हैं. इस कारण 7 फेरे लिए जाते हैं.

7 फेरे और उनके साथ लिए गे 7 वचन 7 जन्मों के साथ ही दो परिवारों को एक सूत्र में बांधते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य पौराणिक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee MPCG इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story