छत्तीसगढ़ के इस जंगल में है जतमई मंदिर, स्नान से जुड़ी है अद्भुत कहानी

Ranjana Kahar
Apr 24, 2024

जतमई मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है.

यह स्थान देवी का प्रसिद्ध तीर्थ है. यह प्रकृति की गोद में स्थित है.

जतमई अपने कलकल करते प्राकृतिक सदाबहार झरनों के लिए भी प्रसिद्ध है.

जतमई मंदिर रायपुर से 65 किमी की दूरी पर गरियाबंद में स्थित एक प्राकृतिक स्थल है.

यह मंदिर जंगल के बीच में बना हुआ है.

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार ये जल धाराएं देवी मां की सेविकाएं हैं.

ऐसा माना जाता है कि ये जल धाराएं देवी मां के भक्तों को स्नान कराती हैं.

जतमई माता मंदिर चारों तरफ से पेड़-पौधों से घिरा हुआ है. यहां दूर-दूर से लोग आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story