परेशानियों से पीछा छुड़ाएंगे अब्राहम लिंकन के ये विचार, जानें

Apr 25, 2024

Abraham Lincoln

अब्राहम लिंकन की कहानी सुनने के बाद लोगों के अंदर मोटिवेशन जाग जाता है. अब्राहम लिंकन लोगों को जीतना और संघर्ष करना सिखाते हैं. यहां पढ़ें उनके अनमोल विचारों के बारे में.

शत्रु को मिटाना

अगर आप शत्रु को मिटाना चाहते हैं तो उसे अपना मित्र बना लें.

सोच

जब मैं अच्छा सोचता हूं तो अच्छा महसूस करता हूं, जब मैं बुरा सोचता हूं तो बुरा महसूस करता हूं, यही मेरा धर्म है.

पीछे नहीं हटना

मैं धीमी गति से चलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन मैं कभी पीछे नहीं हटता.

बुराईयां

अगर हम दूसरों में बुराईयां खोजेंगे तो निश्चित रूप से उसके अंदर बुराईयां मिल जाएगी.

हिम्मत

गलत करने के डर से ज्यादा आपको सही करने की हिम्मत जुटानी पड़ती है.

अवसर

मैं तैयारी करूंगा और एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब मुझे अवसर मिलेगा.

संकल्प

ध्यान रखें कि सफल होने के लिए हमारा संकल्प किसी भी दूसरी बात से ज्यादा जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story