रीवा के सैनिक स्कूल का इतिहास! जानिए युवराज का महल कैसे बना वीरों को तराशने का गढ़

History of Rewa Sainik School the first Sainik School of Madhya Pradesh

Abhay Pandey
Apr 13, 2024

रीवा का सैनिक स्कूल

मध्य प्रदेश का पहला सैनिक स्कूल रीवा में है.

रीवा स्कूल का परिसर

सैनिक स्कूल रीवा का परिसर 260 एकड़ में फैला हुआ है.

स्थापना वर्ष

रीवा शहर में सैनिक स्कूल की स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी.

छात्रों का प्रशिक्षण

यहां छात्रों को देश की रक्षा सेवाओं में अधिकारियों के रूप में नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जाता है.

युवराज महल

रीवा में सैनिक स्कूल 1965 से पहले तक युवराज महल हुआ करता था.

महाराजा मार्तंड सिंह का योगदान

रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह ने युवराज भवन और उससे लगी हुई 275 एकड़ की जमीन सैनिक स्कूल को मुफ्त में दे दी थी.

विद्यार्थियों की सफलता

इस सैनिक स्कूल से निकले कई विद्यार्थी सेना के बड़े पदों पर तैनात हैं.

हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग

रीवा के सैनिक स्कूल में सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ हवाई जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story