MP के इन जिलों में मनाई जाती है अनोखी होली, दी जाती है बकरे की बलि

Mar 13, 2024

MP Unique Holi

होली त्योहार को लेकर देश भर में काफी ज्यादा उत्साह है. हर साल की तरह इस साल भी लोग होली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं एमपी की अनोखी होली के बारे में.

MP Unique Holi

मध्य प्रदेश के खंडवा, झाबुआ, बुरहानपुर, बैतूल जिले में लोग अनोखे तरीके से होली त्योहार मनाते हैं.

MP Unique Holi

इन जिलों के गोंड आदिवासी रंगपंचमी के बाद मेघनाथ की पूजा करते हैं.

MP Unique Holi

यहां के आदिवासी लोग मेघनाथ को अपना इष्टदेव मानकर इनकी पूजा करते हैं और बकरे की बलि देते हैं.

MP Unique Holi

ये परंपरा खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॅाक खालवा में सबसे ज्यादा देखी जाती है.

MP Unique Holi

बकरे के बलि के अलावा पेड़ को तेल और साबुन लगाकर चिकना किया जाता है.

MP Unique Holi

इसके अलावा होली पर खंबे पर लाल कपड़े में नारियल ,बतासे और नगद रुपए को बांधा जाता है.

MP Unique Holi

इसके साथ ही यहां पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें युवा खंबे पर चढ़ते हैं और झंडा तोड़ते हैं, ऐसा करने वाले का सम्मान किया जाता है.

MP Unique Holi

प्रतियोगिता के बाद ही मेघनाथ की पूजा की जाती है और बकरे या मुर्गे की बलि दी जाती है. साथ ही साथ लोग मन्नते भी मांगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story