MP के इस जिले में शुरू होम स्टे, जानें कितना है किराया?

Mahendra Bhargava
Dec 25, 2024

होम स्टे योजना

ग्रामीण पर्यटन योजना के अंतर्गत नर्मदापुरम के तीन गांवों में होम स्टे की सुविधा तैयार की गई है.

गांव

योजना के तहत पर्यटन विभाग ने होम स्टे के लिए जिले के तीन गांव का चयन किया था.

निर्माण

होम स्टे का निर्माण मिट्टी, गोबर, पत्थर, लकड़ी और केवलु से किया गया है.

सब्सिडी

जिन गांवों में होम स्टे का निर्माण हुआ है, उन्हें सरकार की तरफ से लाखों की सब्सिडी मिल रही है.

गोबर

दीवारों की मोटाई करीब एक से डेढ़ फुट रखी है और गोबर से पेंट किया गया है.

सुविधाएं

बाहर से साधारण दिखने वाले इस मकान में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं.

मॉडर्न

डबल बेड, मॉडर्न टॉयलेट, किचन, दरवाजों पर लगे हुए परदे और पंखा जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

रोजगार

इन होम स्टे की वजह से ग्रामिण लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं.

किराया

यहां एक रात रूकने का किराया सिर्फ 2 हजार रूपये है, जिसमें नाश्ता फ्री रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story