मध्य प्रदेश में 1 एकड़ में कितना बीघा? तुरंत दूर करें कन्फ्यूजन

Ruchi Tiwari
Aug 13, 2024

1 एकड़ में कितने बीघा

अलग-अलग राज्यों में जमीन के लिए अलग-अलग यूनिट का इस्तेमाल होता है.

अलग-अलग यूनिट

भारत के अलग-अलग राज्यों में हेक्टेयर, बीघा, एकड़, डिस्मिल आदि यूनिट में जमीन नापी जाती है.

एकड़

जमीन का बड़ा हिस्सा नापने के लिए हेक्टेयर, बीघा, एकड़ यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है.

मध्य प्रदेश में जमीन

मध्य प्रदेश में जमीन का बड़ा हिस्सा एकड़ में ही नापा जाता है.

MP में 1 एकड़ में कितने बीघा

क्या आपको मालूम है कि एमपी में एक एकड़ में कितनी बीघा जमीन होती है.

एक एकड़

जानते हैं कि मध्य प्रदेश में एक एकड़ में कितना बीघा होता है.

MP में एक एकड़

MP में एक एकड़ में 3.63 बीघा जमीन होती है.

बीघा

MP के कई क्षेत्रों में एकड़ से कम हिस्से की जमीन को बीघा में भी मापा जाता है.

अपने दोस्तों के साथ ऐसी ही जानकारी शेयर करें.

VIEW ALL

Read Next Story