सावधान! कहीं नकली बादाम तो नहीं खा रहे आप, ऐसे करें पहचान

Oct 04, 2023

Asli Badam ki Pechan

आप सब जानते ही हैं कि ड्राई फ्रूट सेहत के लिए कितने फायदेमंद होते हैं. रोज इनके सेवन की सलाह दी जाती है.

नकली ड्राई फ्रूट

बाजार में मिलावट का दौर भी चल चुका है और ऐसे में कई बार आप बाजार से नकली ड्राई फ्रूट भी खरीद लेते हैं.

नकली बादाम

आज कल नकली बादाम भी काफी ज्यादा बाजार में बेचे जा रहे हैं. लोग पहचान नहीं कर पाते हैं और नकली बादाम खरीद लेते हैं.

कैसे करें पहचान

आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहें हैं कि जिससे आप नकली बादाम की पहचान कर पाएंगे.

कलर

बादाम खरीदते वक्त रंग की पहचान करें. नकली बादाम का रंग असली बादम से थोड़ा ज्यादा डार्क होता है.

रंग छोड़ना

खरीदारी के वक्त अपने हाथ में थोडे से बादाम लें और आपके हाथ पर रंग आता है तो समझ लीजिए बादाम नकली हैं.

कागज पर देखें

आप थोड़े से बादाम लीजिए और उन्हें कागज पर रखिए. अगर बादाम कागज पर तेल छोड़ देते हैं तो बादाम नकली हैं.

पैकिंग

अगर बादाम पॉलिथिन में पैक हैं और पन्नी पर बादाम रंग छोड़ते हैं तो समझ लीजिए बादाम पर पॉलिश की गई है.

VIEW ALL

Read Next Story