ये 5 तरीके अपना लिए तो घर का AC फ्रीजर की तरह करेगा काम

Mahendra Bhargava
May 30, 2023

देश के कई शहरों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है.

गर्मी से निपटने के लिए कई लोग AC का सहारा ले रहे हैं.

ज्यादा गर्मी की वजह से कई बार AC की कूलिंग भी कम हो रही है.

यहां आपको AC की कूलिंग बढ़ाने की कुछ कारगर टिप्स बता रहे हैं.

किसी भी मशीन की तरह AC सर्विस भी जरूरी है. सर्विस न कराई हो तो करा लें.

कमरे में सीधे धूप आ रही है तो AC की कूलिंग पर फर्क पड़ता है.

AC चलाते वक्त ध्यान रखें कि कमरे की खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह एयर टाइट रहें.

1 टन का AC 100 स्क्वायर फीट के कमरे को ही अच्छे से ठंडा कर सकता है.  

तेज गर्मी में हमेशा AC कूलिंग मोड में ही होना चाहिए.  

VIEW ALL

Read Next Story