नाश्ते की नो झंझट, तुरंत बना लें आसान ब्रेड उपमा

Ruchi Tiwari
Jul 09, 2023

ब्रेड से सिर्फ सैंडविच नहीं बल्कि कई तरह की अलग-अलग टेस्टी डिश भी बनाई जा सकती हैं.

ट्राई करें टेस्टी ब्रेड उपमा, जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगा.

घर में न सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों को यह बहुत पसंद आएगा.

ब्रेड उपमा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के टुकड़े कर लें.

अब टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक, लहसुन को बारीक-बारीक काट लें.

अब एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और राई डालकर चटकाएं.

राई चटकने के बाद कड़ाही में कढ़ी पत्ते, लहसुन, हरी मिर्च, अदरक और बारीक कटी प्याज डालकर भूनें.

प्याज को 1-2 मिनट तक भूनने के बाद बारीक कटे टमाटर, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी डालकर मिक्स करें और पानी डालकर 2 मिनट तक पकने दें.

अब इसमें ब्रेड के टुकड़े डालें और अच्छी तरह से मिलाते हुए मीडियम आंच पर 1 मिनट तक पकाएं.

टेस्टी ब्रेड उपमा तैयार है. बारीक धनिया से गार्निश कर इसे सर्व करें.

VIEW ALL

Read Next Story