बिना तेल-मसाले का आचार

किचन में रखी 3 चीजों से बनाएं टेस्टी आचार, चाटते रह जाएंगे उंगलियां

बिना तेल-मसाले का आचार

सिर्फ तीन चीजों से आसानी से घर पर बनाएं टेस्टी नींबू का आचार

बिना तेल-मसाले का आचार

नींबू का आचार किसी भी मौसम में रखा जा सकता है.

बिना तेल-मसाले का आचार

इसे बनाने के लिए न तो तेल की जरूरत है और न ही मसाले की.

बिना तेल-मसाले का आचार

किचन में मौजूद नमक, काली मिर्च और चीनी से स्वादिष्ट नींबू का आचार बना सकते हैं.

बिना तेल-मसाले का आचार

सबसे पहले नींबू को निचोड़कर उसका रस कांच की बोतल में भरकर फ्रीज में रख लें.

बिना तेल-मसाले का आचार

अब एक बाउल में काली मिर्च पाउडर, नमक और थोड़ी सी पीसी हुई चीनी अच्छे से मिला लें.

बिना तेल-मसाले का आचार

नीचोड़े गए नींबू के छिलकों पर इस मसाले को लगाए और एक कांच के जार में भरकर रख दें.

बिना तेल-मसाले का आचार

इसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाएं और जार को कपड़े से ढंककर रखें.

3-4 दिनों तक धूप दिखाएं और फिर आपका आचार तैयार है.

VIEW ALL

Read Next Story