Masala Paratha Recipe

नाश्ते में झटपट बनाएं टेस्टी मसाला पराठा, नहीं लगेगा ज्यादा समय

Ruchi Tiwari
Jun 27, 2023

Masala Paratha Recipe

नाश्ते में झटपट कुछ बनाने का सोच रही हैं तो उसके लिए मसाला पराठा बेस्ट ऑप्शन है.

Masala Paratha Recipe

अब नाश्ते में सादे और सब्जियों के पराठे के अलावा अब सबको कुछ अलग सर्व करें.

Masala Paratha Recipe

मसाला पराठा जितना जल्दी बनकर तैयार होता है, उतना ही स्वादिष्ट और देर तक पेट भरा रखता है.

Masala Paratha Recipe

मसाला पराठा बनाने के लिए सबसे पहले नॉर्मल आटा गूथ लें.

Masala Paratha Recipe

अब इस आटे की लोई बनाकर रोटी बेल लें और उस पर घी या बटर लगाएं.

Masala Paratha Recipe

इसके ऊपर कलौंजी, धनिया पत्ती, लाल मिर्च, चाट मसाला, थोड़ा सा नमक, भुना जीरा, भुनी धनिया का पाउडर छिड़ककर चम्मच से फैला दें.

Masala Paratha Recipe

अब इस रोटी के एक चौथाई हिस्से पर कट लगाएं और इसे पराठे के ट्राएंगल शेप में मोड़ दें और बेल लें.

Masala Paratha Recipe

अब तवा गर्म करें और बटर या घी से पराठे को दोनों तरफ सुनहरा होने तक सेकें.

Masala Paratha Recipe

गरमागरम मसाला पराठा दही, रायता या चटनी के साथ सर्व करें.

VIEW ALL

Read Next Story