चंबल को थर्रा देने वाला डकैत मान सिंह कैसे मारा गया?

Abhay Pandey
May 06, 2024

चंबल की धरती

चंबल की धरती से कई डाकू सामने आए, लेकिन मान सिंह उनमें सबसे खतरनाक और प्रसिद्ध थे.

चंबल का सबसे खतरनाक डकैत

चंबल का खूंखार डकैत मान सिंह, जिन्हें "चंबल का दस्यु सम्राट" भी कहा जाता था, 1940 से 1955 तक चंबल क्षेत्र में सक्रिय रहे.

आतंक का पर्याय

आगरा, मथुरा और मुरैना के लोग मान सिंह के नाम से कांपते थे. उन पर 1112 लूट और 125 हत्याओं के मामले दर्ज थे.

गरीबों का रक्षक

वहीं कई लोग मान सिंह को गरीबों का रक्षक कहते हैं. कहा जाता है कि वो अमीरों से लूटी हुई संपत्ति गरीबों और लाचार लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल करते थे.

आगरा से संबंध

मान सिंह आगरा के एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते थे.

15 साल आतंक

पुलिस 15 साल से अधिक समय तक उन्हें पकड़ने की कोशिश करती रही.

एनकाउंटर में मौत

1955 में मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में उनकी मौत हो गई.

चंबल का इतिहास

बता दें कि मान सिंह चंबल क्षेत्र के इतिहास और लोककथाओं का हिस्सा हैं.

VIEW ALL

Read Next Story