Important Information

एक कहावत है कि कोयल के कूकने के साथ प्राचीन समय में लोग सुबह उठते थे, कोयल को लेकर कई मान्यताएं हैं, पर हम बताने जा रहे हैं कोयल से जुड़ी 10 बातें जिससे हो सकता हो कि आप अनभिज्ञ हों.

Abhinaw Tripathi
Aug 26, 2023

बातें 1

कोयल कभी जमीन पर नहीं उतरती है यानि की केवल ये पेड़ों पर ही रहना काफी ज्यादा पसंद करती है.

बातें 2

कोयल को लेकर कहा जाता है कि ये जंगलों में लगभग 6 साल तक जीती है.

बातें 3

कोयल को गाते हुए आपने सुना होगा. बता दें कि गाना केवल नर कोयल के द्वारा गाया जाता है.

बातें 4

कोयल एक बार में 15 से 20 अंडे देती है. जो अपने आप में एक अचंभित करने वाली बात है.

बातें 5

कोयल खुद से अपना घोंसला नहीं बना पाती है, ये दूसरों के घोसलों का सहारा लेती है.

बातें 6

कोयल का आहार कीट पतंग होता है. ज्यादातर मात्रा में इसे ही खाना पसंद करती है.

बातें 7

कोयल झारखंड का राजकीय पक्षी भी है.

बातें 8

भारत देश में कोयल की संख्या कम है, ज्यादातर कोयल एशिया अफ्रीका में पाई जाती है.

बातें 9

कोयल जंगलों में निवास करना काफी ज्यादा पसंद करती है.

बातें 10

कोयल का वैज्ञानिक नाम यूडाइनेमिस स्कोलोपेकस है. इसे कुक्कू कुल पक्षी के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story