भगवान की पूजा में अगरबत्ती जलाना चाहिए या नहीं? जानिए क्या है नियम

Shubham Kumar Tiwari
Nov 18, 2024

अधिकांश लोग जलाते हैं अगरबत्ती

अधिकांश लोग भगवान के सामने अगरबत्ती जलाना नहीं भूलते. घर हो या फिर मंदिर प्रसाद के साथ अगरबत्ती जरूर होती है.

शास्त्रों में नहीं है उल्लेख

जबकि, शास्त्रों में कहीं पर भी अगरबत्ती के जलाने का उल्लेख नहीं किया गया है. हर जगह धूपबत्ती की बात कही गई है.

जानिए क्या है मान्यता

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार बांस का उपयोग अर्थी बनाने में किया जाता है. लेकिन दाह संस्कार में बांस को नहीं जलाया जाता है.

क्यों नहीं जलानी चाहिए अगरबत्ती

शादी, जनेऊ, मुंडन आदि में बांस की पूजा की जाती है. इसलिए बांस से बनी अगरबत्तियों को पूजन में जलाना शुभ नहीं माना जाता है.

पूजा में अगरबत्ती निषेध

शादियों में बांस से मंडप बनाया और सजाया जाता है. इसलिए पूजा विधियों में बांस से बनी अगरबत्तियों को जलाना निषेध माना जाता है.

यहां करना चाहिए अगरबत्ती का इस्तेमाल

अगरबत्ती का उपयोग विशेष धार्मिक अनुष्ठानों और यज्ञों में उपयोग करना अत्यधिक लाभकारी होता है.

अगरबत्ती जलाने के नियम

अगरबत्ती जलाने के नियम के तहत केवल वहीं अगरबत्ती जलानी चाहिए जो एकदम सही हो और कहीं से टूटी हुई ना हो.

अगरबत्ती पर ना मारें फूंक

केवल वहीं अगरबत्ती जलाएं जो सुगंधित हों. अगरबत्ती जलाते समय उसपर फूंक ना मारें.

VIEW ALL

Read Next Story