हम जी सकें इस फिक्र में वो लोग...स्वतंत्रता दिवस पर नौजवानों में जान फूंक देंगी ये शायरियां

Abhinaw Tripathi
Aug 10, 2024

15 August Shayari

पूरा देश स्वतंत्रता की तैयारियों में जुटा हुआ है, आजादी का जश्न मनाने के लिए लोग कई तरह के इंतजाम करने होते हैं, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं स्वतंत्रता दिवस से पहले कुछ शायरियों के बारे में जिसे भेजकर आप शुभकामनाएं दे सकते हैं.

कुमार विश्वास

लड़े वो वीर जवानों की तरह ठंडा खून फौलाद हुआ, मरते - मरते भी कई मार गिराए तभी तो देश आजाद हुआ.

मनोज मुतंशिर शुक्ला

ओ देश मेरे तू जीता रहे तूने शेर के बच्चे पाले हैं, इक लाल हुआ कुर्बान तो क्या सौ लाल तेरे रखवाले हैं.

रितेश रजवाड़ा

उनको भी जिंदगी में कई काम थे मगर, हम जी सकें इस फिक्र में वो लोग मर गए.

जगदंबा प्रसाद हितैषी

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा.

बहादुर शाह जफर

गाजियों में बू रहेगी जब तलक ईमान की, तख्त ए लंदन तक चलेगी तेग हिंदुस्तान की.

बिस्मिल अजीमाबादी

खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.

स्वतंत्रता दिवस

भारत देश इस बार अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story