श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में फिर दौड़ेंगे चीते, टूटेंगी बेड़ियां, पैरों को मिलेगी आजादी

Abhinaw Tripathi
Aug 13, 2024

Kuno National Park

मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है, यहां पर कई टाइगर रिजर्व है, ऐसे में कूनो नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि यहां पर जल्द ही चीतों को बाड़े से आजाद किया जाएगा.

छोड़े जाएंगे चीते

साउथ अफ्रीका से लाकर एमपी के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए सभी चीतों को जल्द ही खुले जंगल में छोड़ा जाएगा.

हैं इतने चीते

कूनो में 13 वयस्क चीता व 12 शावक हैं, जिन्हें जल्द ही बाड़े में छोड़ा जा सकता है.

हो सकते हैं आलसी

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बाड़ों में रहकर वह अपना प्राकृतिक व्यवहार और शिकार के लिए मेहनत करना भूल सकते हैं या आलसी हो सकते हैं.

चीता स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

बता दें कि अगले हफ्ते चीता स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होनी है, जिसके बाद ही ये निर्णय लिया जाएगा कि चीतों को कब बाड़े से बाहर छोड़ा जाए.

बाड़े से बाहर

चीतों की जान जाने के बाद से ही उन्हें बाड़े में रखा गया है, ऐसे में अब उन्हें छोड़ने का विचार बनाया जा रहा है. बता दें कि केवल एक ही चीता बाड़े से बाहर हैं.

मॅानिटरिंग करेगा प्रबंधन

चीतों को छोड़ने के बाद पार्क प्रबंधन लगातार उनकी मॅानिटरिंग करेगा. बता दें कि जंगल में उगी घास की वजह से परेशानी हो सकती है.

श्योपुर

कूनो नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित है, यहां पर दूर- दराज से टूरिस्ट चीतों का दीदार करने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story