साल 1985

पहले सभी क्रिकेट टीमें सफेद रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरती थीं, लेकिन 1985 में पहली बार टीम इंडिया रंगीन जर्सी पहनकर उतरी

Shikhar Negi
Jun 02, 2023

1992 वर्ल्ड कप

साल 1992 में पहली बार विश्व कप कलरफुल ड्रेस में खेला गया. टीम इंडिया की इस जर्सी के कंधों पर कलरफुल स्ट्राइप्स बनी थी.

साल 1994

न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया पीली और नीली जर्सी में दिखाई दी थी.

1996 वर्ल्ड कप

1996 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जर्सी पीले और आसमानी रंग के कॉम्बिनेशन में नजर आई.

साल 1998

साल 1998 में भारतीय टीम हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और डार्क ब्लू कलर के लोअर्स में दिखाई दी थी.

1999 वर्ल्ड कप

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी पर बीसीसीआई के लोगो की झलक दिखाई दी.

2002

पहली बार टीम इंडिया बिना स्पॉन्सर लोगो की जर्सी पहनकर खेलने उतरीं थीं.

2003 वर्ल्ड कप

साल 2003 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी बिल्कुल बदल गई. जर्सी के दोनों साइड काले रंग की मोटी पट्टियां बनाई गई थीं. तिरंगे ने ड्रेस में जान डाल दी थी

2004

साल 2004 टीम इंडिया की जर्सी से काली पट्टी को हटागा गया और रंग गहरा किया गया.

साल 2007

साल 2007 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी से भारतीय तिरंगा बीच से हटकर थोड़ा ऊपर चला गया.

साल 2009

साल 2009 में न्यूजीलैंड के दौर पर जाने से पहले टीम की जर्सी बदली और तब इसमें हल्के नीले रंग की जगह गहरे नीले रंग को चुना गया.

2011

2011 में 28 साल बाद भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया. इस बार जर्सी का कलर डार्क और लाइट ब्लू के बीच का था.

2014

वर्ल्ड कप से पहले टीम का स्पॉन्सर स्टार इंडिया बन गया. टीम की जर्सी पर उसका लोगो दिखाई देने लगा.

साल 2017

इस साल भारतीय टीम को ओपो के रूप में नया स्पॉन्सर मिला. इस जर्सी के बाजूओं पर स्पॉन्सर का नाम लिखा था.

2019 वर्ल्ड कप

इस साल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च की गई. टीम इंडिया ने नीली जर्सी की जगह नारंगी रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी

साल 2020

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया नई जर्सी में उतरी. भारतीय टीम इसी रंग की जर्सी 80 के दशक में पहनती थी।

साल 2023

भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नई जर्सी पहनकर खेलेगी, जो पुरानी जर्सी से काफी अलग है.

VIEW ALL

Read Next Story