शाहजहां की वो बेटी जो 14 साल की उम्र में थी दुनिया की सबसे अमीर शहजादी
Abhay Pandey
Jun 02, 2023
14 साल की उम्र में जहां आरा वजीफा मिलने के बाद मुगल काल और दुनिया की सबसे अमीर शहजादी बन गई थीं.
बता दें कि 1614 ई. में जन्मी जहां आरा को 1631 में मुमताज महल की मृत्यु के बाद शाहजहां ने बादशाह बेगम बना दिया था.
खास बात ये थी कि शाहजहां की अन्य पत्नियों की उपस्थिति के बावजूद, जहांआरा को महल के मामलों के प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
मुमताज महल की संपत्ति का आधा हिस्सा जहांआरा को मिला था, जबकि शेष बचा हिस्सा बच्चों को दिया गया था.
जहां आरा के पास कई जागीरें और लाखों रुपये की संपत्ति थी, उन्होंने उस समय 10 लाख रुपये सालाना वजीफे के रूप में मिलते थे.
जहां आरा को दिल्ली के चांदनी चौक बाजार को डिजाइन करने और शाहजहांनाबाद में कई इमारतों के निर्माण के लिए भी जाना जाता है.
बता दें कि उन्होंने अपने जीवनकाल में फारसी में दो पुस्तकें भी लिखीं थीं.
भाई दारा शिकोह का समर्थन करने के लिए जहांआरा को उसके छोटे भाई और छठे मुग़ल बादशाह औरंगजेब ने कैद कर लिया था.
हालांकि, शाहजहां की मृत्यु के बाद, औरंगज़ेब और जहांआरा में सुलह हो गई और उसे महारानी की उपाधि दी गई थी.
जहां आरा ने किसी से शादी नहीं की थी और 1681 ई. में 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. बता दें कि उनकी कब्र हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के पास स्थित है.