कैसी होती है महिला नागा साधुओं की दिनचर्या?

Mahendra Bhargava
Aug 22, 2023

पुरुषों की तरह भी हिंदू धर्म में महिला नागा साधुओं का भी महत्व है.

महिला नागा साधुओं का झुंड देश में कुंभ होने पर दिखाई देता है.

महिला नागा साधुओं का भी जीवन पुरुष नागा साधुओं की तरह रहस्यमयी होता है.

महिला नागा साधुओं का जीवन भी पूरी तरह से ईश्वर को समर्पित होता है.

इनके दिन की शुरुआत भी पूजा-पाठ के साथ ही होती है.

माई बाड़ा को और विस्तृत रूप देकर दशनाम संन्यासिनी अखाड़ा का नाम दिया गया.

हैरान करने वाली बात ये है कि महिला नागा साधु सिले हुए कपड़े नहीं पहनती हैं.

लेकिन पुरुष की तरह महिला नागा साधू बिना कपड़ों के भी नहीं रहती हैं.

महिला नागा साधुओं को गेरुए रंग का एक गैर सिला वस्त्र लपेटना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story