Indian Railway Rule

देश में आवागमन के लिए ट्रेन एक महत्वपूर्ण साधन है. इसका उपयोग ज्यादातर यात्री करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे ने कई नियम बनाएं हैं, जिससे लोगों का सफर आसान होता है. यहां जानिए वो नियम..

Zee News Desk
May 26, 2023

टिकट चेकिंग

रेलवे के नियमों के मुताबिक रात में 10 से लेकर सुबह 6 बजे के बीच अमूमन TTE भी टिकट चेक नहीं करते हैं. अगर ऐसा कोई करता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं.

सामान

ट्रेन में सफर करते समय आप 40 से 70 किलोग्राम तक ही सामान लेकर यात्रा तक सकते हैं. अगर इससे ज्यादा सामान होता है तो उसका अलग चार्ज लगता है.

इन पर रोक

ट्रेन से सफर करने के दौरान आप स्टोप, गैस सिलेंडर, किसी तरह का ज्वलनशील कैमिकल, पटाखे, तेजाब, नहीं ले जा सकते हैं. ऐसा करने पर आप पर रेलवे एक्ट की धारा 164 के तहत कार्रवाई की जा सकती है.

टिकट कन्फर्म न होने पर

अगर आपके पास रिजर्वेशन का टिकट नहीं है तो आप प्लेटफॅार्म टिकट ले कर ट्रेन पर चढ़ सकते हैं. इसके बाद आप जहां जाना चाहते हैं वहां तक का टिकट बनवा सकते हैं.

चैन पुलिंग

अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं और बिना वजह आप चैन पुलिंग करते हैं तो आपके अपराध के दायरे में आएंगे, ऐसा करने पर रेलवे आपके ऊपर एक्शन ले सकता है.

दूरी बढ़ाने के लिए

कभी - कभी होता है कि लोग किसी कारण बस अपने गंतब्य से एक - दो स्टेशन पहले तक का टिकट ले लेते हैं. अगर उनको उससे ज्यादा सफर करना है तो TC से बोलकर टिकट बनवा सकते हैं. मगर इसमें बर्थ भी बदल सकता है.

तेज आवाज में बातें

जब भी आप ट्रेन से सफर करते हैं तो अपने बात चीत के लहजे और आवाज पर ध्यान रखना चाहिए. आप यात्रा के दौरान न ही तेज गाना बजा सकते हैं और न ही तेज आवाज में बात कर सकते हैं.

ट्रेन छूट जाने पर

अगर आप की ट्रेन किसी कारण बस छूट जाती है तो आप अगले दो स्टेशन तक ट्रेन पकड़ सकते हैं, तब तक वो सीट आपकी रहेगी, ऐसा नहीं होने पर आपकी सीट किसी और को दी जा सकती है.

वेटिंग टिकट

आप रेलवे का सफर वेटिंग टिकट पर भी कर सकते हैं. लेकिन शर्त ये होगी की आपने यह टिकट रेलवे कांउटर से खरीदा हो. ऑनलाइन वेटिंग टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए ये सुविधा नहीं है.

मिलता है रिफंड

अगर आपकी ट्रेन किसी कारण बस छूट जाती है तो आप क्लेम करके अपना किराया वापस ले सकते हैं, आपको अपने टिकट का 50 प्रतिशत रिफंड मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story