मध्य प्रदेश में बन रहा है रेलवे का सबसे लंबा ग्रेड सेपरेटर, जानिए क्यों है गेमचेंजर

Abhay Pandey
Apr 28, 2024

रेलवे का सबसे लंबा ग्रेड सेपरेटर

मध्यप्रदेश में पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में कटनी जिले में ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

ग्रेड सेपरेटर की लंबाई

यह ग्रेड सेपरेटर भारतीय रेलवे का सबसे लंबा ग्रेड सेपरेटर होगा, जिसकी लंबाई 34 किलोमीटर है.

प्रोजेक्ट की लागत

बता दें कि इस परियोजना की लागत 1248 करोड़ रुपये है. वहीं, इस प्रोजेक्ट की मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है.

ग्रेड सेपरेटर गेमचेंजर

मध्य प्रदेश और भारतीय रेलवे के लिए ये ग्रेड सेपरेटर गेमचेंजर है.

कटनी ग्रेड सेपरेटर के फायदे

बता दें कि इस ग्रेड सेपरेटर के चालू होने से कटनी शहर के पूर्व-पश्चिम दिशा में रेल यातायात की स्पीड में वृद्धि होगी.

Advantages of Katni Grade Separator

गौरतलब है कि माल यातायात (goods traffic) बढ़ने से फायदा ये होगा कि मालगाड़ियों के समय में बचत होगी. इस प्रोजेक्ट से पश्चिम मध्य रेलवे के रेल राजस्व में भी वृद्धि होगी.

Katni Grade Separator Benefits

साथ ही, Bina-Katni रेलखंड में गुड्स ट्रेन के परिचालन (Goods train operations) में वृद्धि होगी.

इसके बनने के बाद कटनी से बिलासपुर और सिंगरौली के लिए अतिरिक्त रेल लाइन का सीधा संपर्क जुड़ जाएगा और माल यातायात (goods traffic) में भी वृद्धि होगी.

VIEW ALL

Read Next Story