इंदौर की लोटस वैली प्री वेडिंग शूट के लिए है बेस्ट, मिलेगी कश्मीर जैसी खूबसूरती

Indore Gulawat Lotus Valley

Abhay Pandey
Apr 02, 2024

मध्य प्रदेश की लोटस वैली

मध्य प्रदेश की लोटस वैली पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक वातावरण देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.

लोटस वैली कहां है?

लोटस वैली मध्य प्रदेश में इंदौर शहर से 20 किलोमीटर दूर, गुलावट गांव में स्थित है.

लोटस वैली का क्षेत्रफल

लोटस वैली 300 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें 300 किसान कमल की खेती करते हैं. खास बात ये है कि यहां से इंदौर शहर, दिल्ली और मुंबई तक कमल के फूलों की आपूर्ति की जाती है.

लोटस वैली पर्यटन

देश-विदेश के पर्यटकों के लिए लोटस वैली एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. लोटस वैली में घुड़सवारी, बोटिंग, साइकिलिंग, ओपन जीप में साइट व्यू, धार्मिक दर्शन जैसी गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है. साथ ही ये फोटो शूट, प्री वेडिंग शूट, प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट है.

लोटस वैली की प्राकृतिक सुंदरता

आपको लोटस वैली में कन्याकुमारी और गोवा जैसा मनमोहक सूर्यास्त और ये साउथ अफ्रीका और असम के जंगलों जैसी वनस्पतियों से भरा हुआ है.

लोटस वैली की खासियत

लोटस वैली को बांस का बगीचा, कश्मीर जैसी खूबसूरत वादियां, गंभीर नदी पर बनी झील, लोटस वैली को विशेष बनाते हैं.

घूमने का बेस्ट समय

मार्च से दिसंबर के बीच का समय लोटस वैली घूमने के लिए सबसे अच्छा है.

लोटस वैली के पास के धार्मिक स्थल

अगर लोटस वैली के पास धार्मिक स्थलों की बात करें तो आपको बिजासन माता मंदिर, गोमटगिरि दिगंबर जैन मंदिर, पितृ पर्वत मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story