अब इंदौर की गाड़ियों पर नहीं दिखाई देगा MP 09!

Shikhar Negi
Apr 11, 2024

इंदौर में वाहनों की नंबर प्लेट पर दिखाई देने वाली सीरीज MP-09 अब बदल जाएगी.

गौरतलब है कि इंदौरी नमकीन की ही तरह इंदौर जिले का वाहन पंजीकरण नंबर MP-09 भी खास पहचान रखता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये व्यवस्था नए वाहनों के लिए लागू होगी. परिवहन मुख्यालय ग्वालियर को इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है.

MP-09 से 0 भी हटेगा

बता दें कि एमपी-09 से 0 भी हट जाएगा. उदाहरण के लिए एमपी-9-एएए-0001 जैसे नंबर प्लेट पर दिखाई देंगे.

09 को हुए 35 साल

गौरतलब है कि इंदौर को लगभग 35 साल पहले एमपी-09 की सीरीज आवंटित हुई थी.

10 अंक का ही नियम

अब ये सीरीज खत्म होने को है. RTO के मुताबिक नंबर प्लेट पर अल्फाबेट और डिजिट मिलाकर 10 अंक ही होने का नियम है.

VIEW ALL

Read Next Story