फिर जिंदा हुआ 250 साल पुराना बरगद का पेड़

Mahendra Bhargava
Aug 20, 2024

इंदौर में 250 साल पुराने बरगद के पेड़ को एक बार फिर से नया जीवन मिल गया है.

पलासिया इलाके से काटे गए बरगद के पेड़ को 2008 में राऊ के कॉलेज में ट्रांसप्लाट किया गया था.

बीआरटीएस जिसे पहले एबी रोड कहा जाता था, यहां पलासिया चौराहे पर 250 वर्ष पुराना बरगद का विशाल पेड़ था.

पेड़ की छाया में दर्जनभर से अधिक ठेले गुमटियों की छोटी चौपाटी भी संचालित होती थी.

अब पेड़ में नई कोपलें आ गई हैं. इससे साफ हो गया कि पेड़ का ट्रांसप्‍लांट सफल रहा.

विकास के लिए 16 साल पहले पलासिया चौराहे से बरगद के विशाल पेड़ को हटाया जाना था.

प्रशासन ने पेड़ काटने की वजह ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया और राऊ कॉलेज में ट्रांसप्लांट किया.

ट्रांसप्लांट के बाद आज वह वृक्ष वहां और भी ज्यादा विशाल आकार ले चुका है.

पेड़ का ट्रांसप्लांट करना पेड़ काटने की बजाय एक अच्छा उपाय है.

VIEW ALL

Read Next Story