नर्मदा

नर्मदा मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी और भारत की पांचवीं सबसे बड़ी नदी है. यह महाराष्ट्र और गुजरात में भी बहती है.

Arpit Pandey
Mar 21, 2024

चंबल

चंबल भी एमपी की बड़ी नदी मानी जाती है, इसकी लंबाई 965 किलोमीटर है.

सोन

सोन नदी को सोनभद्रा या स्वर्णा नदी भी कहा जाता है. इसकी शुरुआत एमपी के अमरकंटक से हुई थी.

बेतवा

बेतवा मध्य प्रदेश की बड़ी नदी मानी जाती है. यह एमपी और यूपी में बहती है.

ताप्ती

ताप्ती नदी बैतूल जिले के मुलताई से बहती है. इसकी लंबाई 724 किलोमीटर है.

क्षिप्रा

क्षिप्रा नदी मध्य प्रदेश के उज्जैन से बहती है, जो एमपी की प्रमुख नदियों में से एक हैं.

केन

केन नदीं मध्य प्रदेश के कटनी जिले से निकलती है. जो गंगा की उपनदी है.

सिंध

सिंध नदी मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से होकर निकलती है. यह यूपी में भी बहती है.

तवा

तवा नदी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले निकलती है, यह राज्य की प्रमुख नदी है.

पार्वती

पार्वती नदी मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से निकलकर गुना जिले में प्रवेश करती है.

VIEW ALL

Read Next Story