जान लें कोयल से जुड़ी बातें, आएंगी बहुत काम

Nov 05, 2023

Koyal Fact

कोयल के कूकने की आवाज से पहले लोगों की सुबह होती थी. आज के समय में कोयल विलुप्त हो गए हैं. हालांकि जानते हैं इससे जुड़ी बातें.

बातें 1

कोयल कभी जमीन पर नहीं उतरती है यानि की केवल ये पेड़ों पर ही रहना काफी ज्यादा पसंद करती है.

बातें 2

कोयल को लेकर कहा जाता है कि ये जंगलों में लगभग 6 साल तक जीती है.

बातें 3

कोयल को गाते हुए आपने सुना होगा. बता दें कि गाना केवल नर कोयल के द्वारा गाया जाता है.

बातें 4

कोयल एक बार में 15 से 20 अंडे देती है. जो अपने आप में एक अचंभित करने वाली बात है.

बातें 5

कोयल खुद से अपना घोंसला नहीं बना पाती है, ये दूसरों के घोसलों का सहारा लेती है.

बातें 6

कोयल का आहार कीट पतंग होता है. ज्यादातर मात्रा में इसे ही खाना पसंद करती है.

बातें 7

कोयल झारखंड का राजकीय पक्षी भी है.

बातें 8

भारत देश में कोयल की संख्या कम है, ज्यादातर कोयल एशिया अफ्रीका में पाई जाती है.

बातें 9

कोयल का वैज्ञानिक नाम यूडाइनेमिस स्कोलोपेकस है. इसे कुक्कू कुल पक्षी के नाम से भी जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story