ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चाय, 9 करोड़ रुपए है कीमत

चाय की चुस्की के बिना लोगों के दिन की शुरुआत नहीं होती है. वहीं, एक कप चाय भारी से भारी थकान को भी मिटा देती है.

डेली पी जाने वाली चाय तो आम है,लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में जानते हैं?

जी हां, एक चाय ऐसी भी जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए प्रति किलो है.

चीन में होने वाली दा होंग पाओ टी (Da-Hong Pao Tea) दुनिया कि सबसे महंगी चाय है. यह करीब 1.2 मिलियन डॉलर प्रति किलो यानी 9 करोड़ रुपए से भी ज्यादा रुपए प्रति किलो है.

दक्षिण-पश्चिम चीन में होने वाली पांडा डंग टी (Panda Dung Tea) दुनिया की दूसरी सबसे महंगी चाय है. यह चाय करीब 57 लाख रुपए प्रति किलो है.

सिंगापुर में होने वाली येलो गोल्ड टी बड्स (Yellow gold tea buds) दुनिया की तीसरी सबसे महंगी चाय है. इस चाय की पत्तियां सोने की तरह चमकती हैं. यह करीब 6 लाख रुपए प्रति किलो है.

भारत के दार्जिलिंग में होने वाली सिल्वर टिप्स इंपीरियल टी (Silver tips Imperial tea) दुनिया की चौथी सबसे महंगी चाय है, जिसकी कीमत 1,50,724 रुपए प्रति किली है.

बता दें कि सिल्वर टिप्स इंपीरियल टी की पत्तियों को सिर्फ पूर्णिमा की रात में ही तोड़ा जाता है. इसकी पत्तियां चांदी की सुईयों की तरह नजर आती हैं.

जापान में उगाई जाने वाली ग्योकुरो (Gyokuro) ग्रीन टी दुनिया की पांचवी सबसे महंगी चाय है, जो करीब 52,960 रुपए प्रति किलो है.

बता दें, हर साल 21 मई को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story