कृषि के क्षेत्र में पाना चाहते हैं बेहतरीन नौकरी! इस यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन

Jawaharlal Nehru Agricultural University

Abhay Pandey
Apr 01, 2024

Jawaharlal Nehru Agricultural University

मध्य प्रदेश का जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय देश के सबसे प्रतिष्ठित कृषि विश्वविद्यालयों में से एक है.

JNKVV जबलपुर

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय यानी JNKVV जबलपुर में है और इसकी स्थापना 1964 में हुई थी.

जेएनकेवीवी की मान्यता

जेएनकेवीवी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा मान्यता प्राप्त है.

जेएनकेवीवी की पढ़ाई

जबलपुर का JNKVV अपनी उत्कृष्ट शिक्षा, प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है.

JNKVV की खासियत

JNKVV की उत्कृष्ट शिक्षा के कारण न केवल प्रदेश से बल्कि देशभर से छात्र यहां शिक्षा प्राप्त करने आते हैं.

JNKVV Courses

ये विश्वविद्यालय कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट लेवल के कोर्सेस प्रदान करता है.

JNKVV शोध

साथ ही यहां कृषि के क्षेत्र में शोध भी होता है.

JNKVV का प्लेसमेंट

आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है. यहां से पढ़ें छात्रों को देश-विदेश में कृषि क्षेत्र में अच्छी नौकरियां मिलती हैं. साथ ही कृषि से जुड़ी सरकारी नौकरियों में भी यहां से पढ़े छात्र मिल जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story