रायसेन किला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है.
11वीं सदी का किला
रायसेन किला 11वीं सदी के आसपास बनाया गया था.
रायसेन किले का निर्माण
इतिहासकारों के अनुसार रायसेन किले का निर्माण एक हजार ईसा पूर्व माना जाता है.
14 हमले
इस किले पर अलग-अलग राजाओं और शासकों ने कुल 14 बार हमला किया था.
रायसेन किला का अजेय
तोपों और गोलों की मार झेलने के बावजूद भी रायसेन किला आज भी खड़ा है.
1500 फीट ऊंचाई
यह किला 1500 फीट से अधिक ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. वहीं, यह किला लगभग दस वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
महाशिवरात्रि पर खुलता है मंदिर
इस किले में एक मंदिर है जो साल में केवल एक बार महाशिवरात्रि पर खुलता है.
1974 में आंदोलन
बता दें कि 1974 में शहर के लोगों ने एकजुट होकर मंदिर खुलवाने के लिए आंदोलन किया था.
विशाल मेले का आयोजन होता है
जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाशचंद्र सेठी ने स्वयं आकर महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का अभिषेक कराया था. जिसके बाद हर महाशिवरात्रि पर मंदिर भक्तों के लिए खोला जाता है और यहां विशाल मेले का आयोजन किया जाता है.