कितना है सिंधिया के महल जयविलास पैलेस को देखने का किराया?

Mahendra Bhargava
Aug 15, 2024

जयविलास पैलेस ग्वालियर में स्थित सिंधिया राजघराने का आलीशन और खूबसूरत महल है.

पैलेस का 1874 में ग्वालियर के तत्कालीन महाराजा जयाजीराव सिंधिया ने करवाया था.

महल का निर्माण 1875 में तत्कालीन प्रिंस ऑफ वेल्स किंग एडवर्ड सप्तम के स्वागत से पहले कराया था.

आज इस महल के कुछ हिस्से को म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है, जिसे आम लोग भी देख सकते हैं.

जय विलास पैलेस टूरिस्ट के लिए सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 05:00 बजे तक खुला रहता है.

जय विलास पैलेस घूमने का सबसे अच्छा समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक है.

जय विलास पैलेस घूमने के लिए आपको कम से कम 2 घंटे का वक्त निकालकर आना होगा.

पैलेस घूमने के लिए आपको टिकट विंडो से पहले 60 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से टिकट लेना होगा.

पैलेस के अंदर सिंधिया राजवंश और ग्वालियर के इतिहास से जुड़ी कई आलीशान चीजें रखी हुई हैं.

VIEW ALL

Read Next Story