नर्मदा

यह नर्मदा नदी का सबसे पुराना ट्रेडिशनल और पौराणिक नाम है, जिसका मतलब होता है हर्षदायिनी.

Arpit Pandey
Aug 16, 2024

कृपा

मां नर्मदा को कृपा भी कहा जाता है, इस नाम का मतलब होता है सभी के ऊपर कृपा करने वाली माता.

शांकरी

नर्मदा नदी को शांकरी नाम से भी बुलाया जाता है, जिसका मतलब होता है भगवान शंकर की पुत्री.

विदिशा

नर्मदाजी को विदिशा भी कहा जाता है, मध्य प्रदेश के एक जिले नाम भी विदिशा है.

रेवा

नर्मदा नदी को रेवा भी कहा जाता है, रेवा भी मां नर्मदा का पौराणिक नाम माना जाता है.

अमृता

मां नर्मदा को अमृता भी कहते हैं, यह नाम भी अपनी बेटियों के लिए चुना जा सकता है.

मंदाकिनी

नर्मदा नदी को मंदाकिनी के नाम से भी जाना जाता है, यह भी बेहद प्राचीन नाम है.

विमला

नर्मदाजी का एक नाम विमला भी होता है, जिसका मतलब होता है बेहद पवित्र.

त्रिकुटा

त्रिकूट पर्वत से उत्पन्न होने के चलते मां नर्मदा को त्रिकुटा के नाम से भी जाना जाता है.

विपापा

मां नर्मदा को विपापा नाम से भी जाना जाता है, जिसका मतलब होता है पापों को काटने वाली.

VIEW ALL

Read Next Story