श्रीकृष्ण को बेहद पसंद है 5 चीजें; जन्माष्टमी पर भूल न जाएं इसे घर में रखना
Abhinaw Tripathi
Aug 24, 2024
Janmashtami 2024
देश भर में जन्माष्टमी को लेकर देश भर में जमकर तैयारियां चल रही हैं, इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो भगवान श्री कृष्ण को बेहद पसंद है.
वैजयंती माला
जन्माष्टमी के दिन वैजयंती माला जरूर घर लाएं, इसे घर में रखने से बरकत होती है और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है
लड्डू गोपाल की तस्वीर
जन्माष्टमी के दिन घर के बेडरूम में लड्डू गोपाल की तस्वीर जरूर लगाएं, इस दिन लड्डू गोपाल की तस्वीर घर लाना काफी शुभ माना गया है.
बछड़े की छोटी प्रतिमा
जन्माष्टमी के मौके पर गाय और बछड़े की छोटी प्रतिमा जरूर खरीदें, ऐसा करने से श्रीकृष्ण खुश होकर अपना आशीर्वाद बरसाते हैं.
मोरपंख
कान्हा को मोरपंख अत्यंत प्रिय है इसलिए उनके मुकुट में मोरपंख हमेशा लगा रहता है, इसके बिना कान्हा के मुकुट की सजावट अधूरी मानी जाती है.
बांसुरी
श्रीकृष्ण को बांसुरी बेहद प्रिय है, ऐसे में जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण की मूर्ति के सामने बांसुरी रखना न भूलें.
बरकत
जन्माष्टमी के मौके पर आप इन चीजों को रखते हैं तो आपके घर में बरकत होगी, साथ ही साथ आर्थिक स्थिति ठीक होगी.
कलेश चल रहा है
इसके अलावा अगर आपके घर में कलेश चल रहा हो तो जन्माष्टमी के अवसर पर अपने घर इन चीजों को जरूर ले आएं.
(यहां दी गई जानाकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों का सलाह जरूर लें)