सिंधिया एक राज परिवार से आते हैं और उन्हें महलों और संपत्तियों सहित महत्वपूर्ण संपत्ति विरासत में मिली है. बता दें कि उनके पास एक प्राइवेट जेट और कई लग्जरी कारें भी हैं.
Abhay Pandey
Mar 22, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया की कुल संपत्ति करीब 374 करोड़ रुपये आंकी गई हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म 1 जनवरी, 1971 को मुंबई में हुआ था और उनके पास हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री है.सिंधिया जिस महल में रहते हैं, जिसकी मौजूदा कीमत करीब 4 हजार करोड़ रुपये है.
सिंधिया ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2002 में की थी, जब वे कांग्रेस टिकट से मध्य प्रदेश के गुना निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे.
मार्च 2020 में, सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके साथ वे लगभग 18 वर्षों से जुड़े हुए थे और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे. वर्तमान में सिंधिया मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं.