चित्रलेखा के इन विचारों से बदल सकती है आपकी सोच, जानें

Abhinaw Tripathi
Aug 05, 2024

Chitralekha Ke Vichar

इंटरनेट पर कथ वाचिका चित्रलेखा के वीडियो खूब ज्यादा शेयर होते हैं. इन वीडियो में चित्रलेखा लोगों को टिप्स देती हैं, आइए हम यहां जानते हैं चित्रलेखा जी के विचारों को.

झुकना

जिंदगी में वहीं तक झुकना चाहिए जहां तक हमारी लचक बनी रहे, और हमारा आत्म सम्मान आहत न हो.

विचार

विचार की शक्ति जितनी ऊंची होती है व्यक्ति उतने ही ऊंचे काम करता है.

आत्मनिर्भर

संसार का सबसे शक्तिशाली मनुष्य वही है जो आत्म निर्भर है.

खुद से उम्मीद

सबसे बड़े दुख का जो कारण होती है वो हमारी खुद की उम्मीद होती है.

खुद की खुशी

जो खुद खुश रहते हैं उनसे दुनिया खुश रहती है.

वंश

वंश बेटा या बेटी नहीं बल्कि हमारे कर्म चलाते हैं.

ख्वाहिशों के दाम

ख्वाहिशों के दाम ऊंचे हो सकते हैं लेकिन ख्वाहिशें महंगी नहीं हो सकती है.

शक

शक हमेशा रिश्तों को बिखेरता है और प्रेम से अजनबी भी बंध जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story