मां-बाप और बच्चे का रिश्ता संसार में सबसे अनोखा होता है, क्योंकि उन्हें सबसे ज्यादा चिंता बच्चों की होती है.

Arpit Pandey
Nov 22, 2024

माता पिता अपने बच्चों एक अच्छी परवरिश देने के लिए अपनी पूरी जिंदगी उनके लिए जीते हैं.

माता पिता की चिंता तब बढ़ जाती है जब वे बच्चों के फ्यूचर को अच्छा बनाने के लिए काफी सोच में पड़ जाते है.

मां-बाप की इस चिंता को दूर करने के लिए कथावाचक जया किशोरी ने पैरेंट्स को लेकर उन्हें कुछ खास टिप्स दिए हैं.

जया किशोरी कहती है मां बाप का फर्ज केवल इतना नहीं है कि बच्चों की परवरिश करें उनकी शादी करवाए.

अच्छे माता पिता का कर्तव्य ये होता है कि वो बच्चों को इतना काबिल बनाएं कि उन्हें अपनी जिंदगी में किसी पर निर्भर न रहना पड़े.

मां बाप अपने बच्चों को हर क्षेत्र में निपुण बनाए. चाहे वो संस्कार हो, शिक्षा हो, समाज हो या धन का क्षेत्र हो. उनको सब में निपुण बनाएं.

माता पिता को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि चाहे बेटा हो या बेटी उनको किसी में भी भेदभाव नहीं करना चाहिए.

बच्चों को यह भी सिखाए कि समाज में नैगिटिविटी से कैसे दूर रहे ताकी वे गलत राह पर न जाए और जीवन अच्छे से गुजार सकें.

बच्चों को समाज में इतना पक्का बना दो कि आप खुद कहें कि अब हमारे बच्चे अपने पैरो पर खड़े हो गए हैं और सब कुछ अच्छा करें.

VIEW ALL

Read Next Story