MP का चमत्कारी मुहास मंदिर, जहां हनुमान जी जोड़ते हैं टूटी हड्डियां!

Katni Muhas Temple

Abhay Pandey
Mar 30, 2024

Katni Muhas Mandir

कटनी का मुहास मंदिर टूटी हड्डी जोड़ने के लिए देशभर में प्रसिद्ध है.

Katni Muhas Mandir

ये हनुमान मंदिर वर्षों से लोगों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है.

Katni Muhas Mandir

ये हनुमान मंदिर जिले की रीठी तहसील में जिला मुख्यालय से 35 किमी. दूर कटनी-दमोह मार्ग पर स्थित है.

Katni Muhas Mandir

यह हनुमान मंदिर वर्षों से लोगों की आस्था और विश्वास का प्रतीक बना हुआ है.

Katni Muhas Mandir

यह हनुमान मंदिर जिले की रीठी तहसील में जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर कटनी-दमोह मार्ग पर स्थित है.

Katni Muhas Mandir

यहां मंदिर के पण्डा द्वारा दी जाने वाली बूटी खाने से लोगों की टूटी हड्डियां जुड़ जाती हैं.

Katni Muhas Mandir

लोगों का मानना है कि भगवान हनुमान हड्डियों को जोड़ने में मदद करते हैं और टूटी हुई हड्डी भगवान हनुमान की शक्ति से ठीक हो जाती है.

Katni Muhas Mandir

मंगलवार और शनिवार को यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

Katni Muhas Mandir

लोगों का कहना है कि यहां से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता.

Katni Muhas Mandir

खास बात ये है कि चिकित्सक इस बूटी के बारे में स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि यह विज्ञान है या चमत्कार.

VIEW ALL

Read Next Story