प्रदीप मिश्रा के टोटके से बदल सकती है आपकी किस्मत! जल चढ़ाते समय बस करें ये प्रार्थना
Pradeep Mishra ke totke
Abhay Pandey
Mar 30, 2024
Pradeep Mishra
सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा प्रसिद्ध शिव महापुराण कथावाचक हैं. वह अपनी शिवभक्ति, कथा और टोटकों के लिए जाने जाते है.
Kathawachak Pradeep Mishra
पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा सुनने के लिए लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं.
Pradeep Mishra Totke
साथ ही लाखों लोगों को उनके टोटकों पर भरोसा भी है.
Pradeep Mishra Ke Totke
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने जल चढ़ाने के संबंध में दो महत्वपूर्ण बातें बताई हैं, जिससे आपको महादेव की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.
महादेव को जल चढ़ाने का तरीका
शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने जल चढ़ाने को लेकर दो बातों बताई एक घर चलने और एक मंदिर जल चढ़ाते समय.
महादेव को जल चढ़ाने का उपाय
घर से जल चढ़ाने जाते समय एक बात कहना है जो हमने आगे बताई है.
Pradeep Mishra Ke Upay
घर से निकलते समय जल का लोटा भरते समय बाबा से कहें कि यह मेरा घर, मेरा नहीं, आपका घर है. यह घर का जल मैं आपको देने इसलिए आया हूं क्योंकि जल नहीं, ये मेरी दशा है.
Pradeep Mishra Ke Upay
आगे आपको कहना है कि आपको यह जल मेरा एड्रेस है.जब आप शाम को घूमने निकले हो तो मेरे दरवाजे में 2 मिनट जरूर प्रवेश करें.
Pradeep Mishra Ke Upay
दूसरा ये है कि मंदिर के अंदर प्रवेश करो तो भगवान भोलेनाथ से कहना , "मैं जैसा भी हूं, मेरे घर के लोग जैसे भी हो, सब आपके हैं और आप हमारे हैं."