इन आसान तरीकों से स्टोर करें हरी मिर्च, 30 दिन तक रहेगी सुरक्षित

Sep 06, 2023

Kitchen Tips

घर पर बनने वाली सब्जियों में हरी मिर्च की बहुत आवश्यकता होती है. लोग मिर्च तो सड़ने और गलने के डर से कम खरीदते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम बताने जा रहे हैं कुछ उपायों के बारे में जिसे अपना कर आप मिर्च को लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं.

उपाय 1

हरी मिर्च को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए सबसे पहले मिर्च को अच्छी तरह से पानी से धो लें.

उपाय 2

इसके बाद मिर्च को सूखा लें जब ये सूख जाए तो डंठल तोड़ कर फेंक दें.

उपाय 3

इसके बाद इस मिर्च को थोड़ी पेपर पर रख दें जिससे औऱ सूख जाए.

उपाय 4

अब आगे बढ़ते हुए आप टिशू पेपर से मिर्च को रख लें और फ्रिज में जिपलॅाक बैग में स्टोर कर लें.

उपाय 5

इसके अलावा आप मिर्च को एयर टाइट डिब्बे में पेपर लगा कर भी स्टोर कर सकते हैं.

उपाय 6

इस मिर्च को ध्यान को रखते हुए ध्यान दें कि फ्रिज की नमी बिल्कुल भी इसमें न लगे.

उपाय 7

स्टोर करत समय ध्यान दें कि अगर कोई मिर्च खराब है तो इसने निकाल लें वरना इसका असर सभी मिर्च पर पड़ेगा.

रहेगी सुरक्षित

इस तरीके से स्टोर करने के बाद हरी मिर्च एक महीने तक सुरक्षित रहेगी.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story