आज हम आपको मध्य प्रदेश में स्थित रहस्यमयी भीमकुंड के बारे में बताने जा रहे हैं.
छतरपुर
यह कुंड मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मौजूद है, जिसे भीम कुंड के नाम से जाना जाता है.
रहस्यमयी है कुंड
यह कुंड काफी रहस्यमयी है. विशेषज्ञ भी आज तक इसकी गहराई का पता नहीं लगा पाए हैं.
गहराई
इसका जल स्रोत क्या है और इसकी गहराई क्या है? इस संबंध में कई प्रयास किये गये लेकिन इसका परिणाम नहीं मिल पाया.
महाभारत काल
भीमकुंड का महत्व महाभारत काल से जुड़ा हुआ है.भीम कुंड के बारे में एक प्रचलित कहानी यह है कि महाभारत काल में जब पांडव वनवास में थे तो द्रौपदी को प्यास लगी थी.
भीम की गदा से निर्माण
लेकिन बहुत भटकने के बाद भी उन्हें कहीं पानी नहीं मिला. ऐसे में भीम ने अपनी गदा से जमीन पर प्रहार करके इस कुंड का निर्माण किया.
कहा जाता है कि 40-80 मीटर चौड़ा यह कुंड बिल्कुल गदा जैसा दिखता है.
इस कुंड का निर्माण भीम की गदा से हुआ था इसलिए इसे भीमकुंड के नाम से जाना जाता है.