गढ़कुंडार किले में छिपे है कई राज, यहां अचानक गायब हो गई थी बारात

Ranjana Kahar
May 26, 2024

मध्य प्रदेश में ऐसे कई किले मौजूद हैं जो अपने आप में कई रहस्यों को समेटे हुए हैं.

आज हम आपको गढ़कुंडार किले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पूरी बारात गायब हो गई थी!

निवाड़ी

गढ़कुंडार किला निवाड़ी जिले में स्थित है जो बेहद रहस्यमय है.

भूलभुलैया

कहा जाता है कि इसमें इतना खजाना है कि भारत अमीर बन सकता है. यह किला एक भूलभुलैया की तरह है.

खजाने की तलाश

इस किले में खजाने की तलाश में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसके तहखाने में आज भी कई रहस्य मौजूद हैं.

पुरानी रियासत

इतिहासकारों के मुताबिक गढ़कुंडार एक बेहद समृद्ध और पुरानी रियासत रही है.

किले को लेकर कहानी

गढ़कुंडार के बारे में एक कहानी बहुत फेमस है. स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी समय पहले पास के एक गांव से बारात आई थी.

बारात अचानक हुई गायब

बारात में शामिल लोग किले में घूमने निकले थे. किले में घूमते-घूमते वे तहखाने में चले गये. जिसके बाद वह अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गए.

VIEW ALL

Read Next Story